कौशाम्बी, जून 23 -- जिले भर में झमाझम बारिश के बाद खरीफ की खेती के लिए मौसम मुफीद हो गया है। किसान खेतों में धान की रोपाई समेत अरहर, ज्वार, बाजरा, तिल आदि की बोआई के लिए खेतों की जोताई कर उसमें गोबर की खाद आदि बिखेरने के कार्य में जुट गए हैं। जिन किसानों की नर्सरी तैयार है, उन्होंने धान की रोपाई भी शुरू कर दी है। उधर, कृषि विभाग ने भी खरीफ से सम्बंधित बीज ब्लॉक स्तरीय गोदामों में पहुंचा दिया है। इस बारिश जिले के किसानों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। धान की अगेती खेती से लेकर खरीफ की अन्य फसलों की बुवाई करने के लिए खेतों को तैयार करने का अच्छा मौका मिला है। तीन दिन पहले जिले भर में दो दिन हुई झमाझम बारिश से सभी किसानों के खेत जुताई कराने लायक हो गए हैं। किसान खरीफ की खेती के लिए धान की रोपाई समेत अरहर, तिल, मूंग, उर्द, ज्वार, बाजरा सम...