हमीरपुर, नवम्बर 2 -- हमीरपुर/मौदहा, संवाददाता। तीन दिन से बिगड़े मौसम ने छानी-भटुरी मार्ग पर पड़ने वाले डेरों के सैकड़ों बाशिंदों को घरों में ही कैद रहने पर मजबूर कर दिया। मौसम खुला तो ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कामों को बाहर निकले। इन तीन दिनों में बीमारों को दवा तक के लाले पड़े रहे। बुखार से ग्रसित दिव्यांग पूजा को उसकी मां गोद में लेकर डेढ़ किमी की दूरी तय करके छानी पहुंची, जहां से प्राइवेट साधन से सिसोलर पीएचसी में बच्ची को दिखाने के बाद दवा लेकर आई। अब इसकी हालत में इलाज के बाद सुधार हुआ है। जनपद के अंतिम छोर की ग्राम पंचायत छानी गऊघाट के केन नदी किनारे आबाद तीन मजरे बारिश के दिनों में देश-दुनिया से कट जाते हैं। अभी तीन दिनों से बिगड़े मौसम ने इन तीनों डेरों परसदवा का डेरा, यादवों का डेरा और गोपाल का डेरा के बाशिंदों को घरों में ही कैद कर दि...