फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरौग्य स्वास्थ्य मेले में बीमारों की भीड़ बढ़ रही है। इसके पीछे मौसम का असर माना जा रहा है। सुबह शाम सर्दीऔर दोपहर में गर्मी से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। रविवार को घर के नजदीक मिले इलाज में बीमारों को बचाव के तरीके भी बताये गये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुआंखेड़ा में दोपहर तक 61 मरीजों ने दवा ली। एलटी ने बुखार के सात मरीजों की जांच की। डॉक्टर ने बीमारों को मौसम के प्रति भी सावधान किया और खान पान के प्रति भी समझाया। पसियापुर के अस्पताल में दोपहर तक डॉक्टर ने 51 मरीजों को देखा। यहां 15 मरीजों ने जांचे भी करायीं। चिलसरा के अस्पताल में 66 मरीजों ने इलाज कराकर दवा ली।सात मरीजों की जांच की गयी।रोशनाबाद के अस्पताल में दोपहर तक 107 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। डॉक...