फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 3 -- फर्रुखाबाद। सीएचसी नवाबगंज में बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे से ओपीडी में मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। पर्चा बनवाने को मरीज की काफी लंबी लाइन देखने को मिली। खराब मौसम के बावजूद भी दूर दराज से मरीज इलाज के लिए सीएचसी पहुंच रहे थे। सीएचसी में खांसी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक देखी गई। डॉक्टर कक्ष के बाहर लंबी कतार में मरीज खड़े होकर अपनी वारी का इंतजार कर रहे थे। अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा ने मरीजों की जांच की। एक दिन में लगभग 250 मरीजों ने ओपीडी में पर्चे बनवाए। सीएचसी केंद्र में मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों के कारण चिकित्सा सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव देखा गया। सीएचसी के समस्त स्वस्थ कर्मी में व्यस्तता देखने को मिली। वह सब अपने अपने दायित्व को...