सहरसा, अक्टूबर 30 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों और बुधवार सुबह पड़ी हल्की बूंदाबांदी ने तापमान में गिरावट ला दी है। इसका असर सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य और कृषि कार्यों पर दिखने लगा है। सहरसा शहरी क्षेत्र से लेकर सौरबाजार, कहरा, बनगांव, महिषी, सलखुआ, सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर समेत अधिकांश प्रखंडों में सुबह से ही बादल छाए रहे। कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई, जिससे खेतों में पककर तैयार धान की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश जारी रही तो कटाई के लिए तैयार धान की बालियां झुक जाएंगी, जिससे धान में अंकुरण और सड़न की समस्या उत्पन्न हो सकती है। कहरा प्रखंड के दीघिय...