सीवान, जुलाई 18 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से हल्की ही सही कुछ-कुछ देर के बारिश हो रही है। एक पखवारे के बाद बारिश की शुरुआत होने से किसानों के चेहरे खिले हैं। बारिश के साथ ही धान रोपानी के कार्य में भी तेजी आई है। किसान दिन-रात खेतों को तैयार करने में जुटे हैं। धान के इस सीजन में काम मिलने से मजदूरों में उत्साह बना हुआ है। महिला मजदूरों द्वारा धान रोपने के दौरान गाए जा रहे गीतों से सरेह गूंज रहे हैं। सरेह का माहौल आनंददायी हो गया है। निजी पंपसेट से पानी चलाकर किसान अपने-अपने खेत में मजदूरों से धान की रोपनी कराने में जुटे हुए हैं। 65 फीसदी किसानों के खेत में धान के बिचड़े तैयार हो चुके हैं। इस वजह से अब रोपनी में तेजी आ गई है। मौसम ने भी किसानों का साथ दिया। दो दिन से मौसम में ठंडक बनने से धान की रोपनी में तेजी...