अयोध्या, अक्टूबर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। मानसून वापसी की तरफ है इसके जाने के पहले मौसम में बदलाव दिखने लगा है। कुछ दिनों से जिले में कहीं न कहीं बारिश हो रही है। जिससे तापमान भी गिर गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से किसानों को फायदा मिल रहा है। मौसम विभाग ने अब कुछ दिन तक इसी तरह का तापमान बने रहने संभावना व्यक्त की है। बीते शनिवार से हस्त नक्षत्र लगने के साथ ही जिले में बरसात होने का क्रम भी शुरू हो गया। जिले में अक्सर बूंदाबांदी के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश हो रही है। इससे पहले मंगलवार तक तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जिससे गर्मी बढ़ गई थी। बारिश होने के बाद बीते बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शनिवार को भी ग्रामीण इलाकों में तेज बूंदा...