कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। हल्की सर्दी की दस्तक और बदलते मौसम के साथ बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। दिन में उमस और रात में ठंडक से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इन दिनों डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार और त्वचा रोग जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। रविवार, 12 अक्टूबर को जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। बदलते मौसम के बीच मेले में बुखार, वायरल फीवर और त्वचा रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। मेले में कुल 2813 मरीजों ने जांच और इलाज कराया, जिनमें 1147 पुरुष, 1113 महिलाएं और 553 बच्चे शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्त...