सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। दीपावली के पहले से लेकर छठ तक त्योहारों की लंबी श्रंखला पर लोगों ने जमकर तले हुए विभिन्न तरह के व्यंजन और मिठाईयों का सेवन किया। इसी बिगड़े खानपान के चलते शुगर (डायबिटीज) और ब्लड प्रेशर (बीपी) के रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अलावा बीते सप्ताह जिले में हुई रुक-रुककर बारिश और ठंडी हवा चलने के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं सांस और दमा से पीड़ित मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सुबह-शाम होने वाली ठंड से एलर्जी, खांसी, जुकाम और सांस की समस्या वाले रोगियों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगी है। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में नमी और तापमान में गिरावट के चलते पुरानी सांस संबंधी बीमारियों वाले मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मौस...