चंदौली, नवम्बर 9 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश के बाद अब ठंड का सीजन शुरू हो गया है। सुबह और शाम सिहरन बढ़ गई है। जिससे मौसम में आ रहे बदलाव से विभिन्न प्रकार बीमारियों से भी लोग ग्रसित हो रहे हैं। सर्दी-खांसी के साथ ही त्वचा की बीमारी के मरीज बढ़े हैं। बच्चों में संक्रमण की बीमारी फैल रही है। जिससे जिला अस्पताल से लेकर राजकीय महिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। सामान्य दिनों की अपेक्षा इस समय मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ गई है। इस समय परिवर्तन मौसम को देखते हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राजकीय महिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसके चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय लगभग 250 से 300 मरीज प्रतिदिन इलाज करने आ रहे हैं। सर्दी, जुकाम, चर्म रोग के मरीज आ रहे हैं। व...