सोनभद्र, अगस्त 18 -- खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राबर्ट्सगंज और खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इस दौरान कुल 162 मरीजों को जांच कर दवा दी गई। मौसम बदलने के चलते सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ी थी। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा.जेपी सिंह व अन्य चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचने वाले मरीजों को जांच कर दवा दी। यहां पर कुल 36 मरीज आए थे। डाक्टरों ने बताया कि सर्दी, जुकाम, वायरल और बुखार के मरीज अधिक आए थे। मौसम बदलने के चलते इन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर सीएम आरोग्य मेला में कुल 126 मरीजों को दवा वितरण किया गया। फार्मासिस्ट अन...