बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। मौसम में तेजी से हो रहा बदलाव लोगों को जकड़ रहा है। डेंगू-मलेरिया और बुखार समेत खांसी, जुकाम आदि बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। सांस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को सुबह से लंबी लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन कक्ष के बाहर देखने को मिली। डॉक्टरों ने इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी। मौसम में अचानक बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ता है। डॉक्टरों के अनुसार ठंड के शुरुआती दिनों में सर्दी-जुकाम, खांसी, दमा और एलर्जी के मामले बढ़ जाते हैं। ठंडी हवाएं दिल के मरीजों के लिए भी खतरा बन सकती हैं। क्योंकि, ये रक्त वाहिकाओं को सिको...