गंगापार, सितम्बर 19 -- मौसम परिवर्तन होने से वायरल बुखार तेजी से फैल चुका है, सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में भारी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मेजा सी एच सी में सैकडों की संख्या में मरीज पहुंच गए थे, भीड़ अधिक होने से ओपीडी में मौजूद डॉ0सास्वत सिंह व डॉ बबलू सोनकर समय के बाद भी मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते रहे। अमोरा गांव के पिंकू तिवारी ने बताया कि वह तीन दिनों से शरीर दर्द व बुखार से पीड़ित हैं। दवाएं स्टोर से लेकर खा रहे हैं, लेकिन आराम नहीं मिल पा रहा है। जमुआ गांव से पहुंची संजू देवी ने बताया कि कई दिनों दांत में दर्द बना हुआ है, दवा खाने के बाद राहत नहीं मिल पा रही है। बिसहिजन कला गांव की बंदना ने बताया कि शरीर के हड्डियों में दर्द हो रहा है। कई दिनों से बुखार आ रहा है। अलमागंज से पहुंची चांद ...