देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ रही। मंगलवार को साढ़े तीन हजार से अधिक लोग इलाज कराने पहुंचे थे। हर जगह लम्बी लाइन रही, जिससे मरीजों और तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा। आर्थो, मेडिसिन व ईएनटी में बिना लाइन के डॉक्टर के कमरे में जाने को लेकर नोकझोंक हुई, जिससे शोर मचा, वहीं स्कीन, सर्जरी, बाल रोग में लम्बी कतार रही। पहले डॉक्टर कक्ष में जाने को कर धक्का-मुक्की हुई। बुखार, सांस, सर्दी, जुकाम, खांसी, उलटी, जोड़ों के दर्द, नस, कान व गला, स्कीन तथा शुगर, बीपी के मरीजों की संख्या अधिक रही। डिजिटल एक्स-रे सेन्टर पर काफी भीड़ रही। यहां भी नोकझोंक हुई। बिलिंग व दवा काउंटर पर देर से खड़े लोगों ने हल्ला किया। मरीजों व तीमारदारों को इंतजार करना पड़ा, जिससे परेशानी हुई। मेडिकल कॉलेज में भीड़ उमड़ी थी। शहर स...