मऊ, मार्च 10 -- मऊ। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में रविवार को जिले में 9 सीएचसी व 40 पीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पहुंचे 2228 मरीजों का 97 डाक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं 14 गम्भीर बीमार मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। इस समय बदल रहे मौसम के बीच बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही। मरीजों से सावधानी बरतने के साथ ही बीमारियों से बचने के लिए ताजा भोजन करने की सलाह दी।चिरैयाकोट संवाद के अनुसार रानीपुर सीएचसी पर केन्द्र अधिक्षक डा.अशोक कुमार चौहान एवं डा.संजय यादव आदि ने 83 मरीजों का उपचार किया। जबकि चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य में केन्द्र प्रभारी धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि द्वारा कुल 203 मरीजों का उपचार हुआ। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सचुई में डा.सौरभ सिंह की देखरेख ...