बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- मौसम बदलने के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खांसी-जुकाम के साथ गले में खराश के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक सरकारी अस्पताल में रोजाना 40 प्रतिशत मरीज मौसम की बीमारियों के पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को दिनभर मरीजों की लाइन देखने को मिली। दोपहर दो बजे तक भीड़ रही। अब मच्छरों की जांच के लिए जल्द मेरठ से एंटोमोलॉजी टीम आएगी। मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। सुबह-शाम ठंड और दोपहर के समय धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम के इस बदलते मिजाज के चलते लोगों स्वास्थ प्रभावित हो रहा है। बुखार के साथ गले में खराश, खांसी-जुकाम आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में सुबह से पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष...