कन्नौज, दिसम्बर 5 -- कन्नौज। मौसम सर्दी होने का सीधा असर अब लोगों की सेहत पर दिखाई देने लगा है। मौसम के बदलाव में बड़ी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। इसका असर जिला अस्पताल की ओपीडी में साफ देखा गया, जहां शुक्रवार को 480 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जबकि इससे पिछले दिन मरीजों की संख्या 900 के करीब रही थी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से वायरल बुखार और खांसी-जुकाम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक रही। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में लोग खानपान और सावधानियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सीएचसी ...