संतकबीरनगर, जुलाई 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है। जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पेटदर्द, सिरदर्द और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें जांच कराने व दवा लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है । जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या में एक सप्ताह में बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इन लक्षणों वाले औसतन रोजाना तीन सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें से करीब दो सौ मरीज पेट संबंधी संक्रमण, सिरदर्द और बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल से ओआरएस, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स सहित जरूरी दवाएं दी जा रही हैं। उमस के कारण होने वाले गंभीर मरीजों को तुरंत भर्ती...