देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम बदलने से बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। वायरस और बैक्टीरिया इंफेक्शन की चपेट में बच्चे आ रहे हैं। इसकी वजह से बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, सांस, पेट दर्द, उल्टी, दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। इन दिनों मेडिकल कॉलेज में इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ी है। पीआईसीयू और चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो जा रहे हैं। बेड खाली होते ही भर जा रहे हैं। बेड के अभाव में पीड़ितों के बढ़ने पर परेशानी हो रही है। मरीज के स्वस्थ होने में पांच से सात दिन का समय लग रहा है। मौसम बदल गया है। सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है। वातावरण में नमी वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल होता है। इसकी वजह से संक्रमण बढ़ गया है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बच्चे संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बच्चे बुखार से पीड...