चंदौली, जून 4 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मंगलवार की सुबह से ही जिले में तीखी धूप निकली थी। लेकिन दोपहर में मौसम अचाकन फिर बदल गया। जिससे सकलडीहा सहित अलीनगर के अलावा अन्य इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को राहत मिली। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान सात डिग्री लुढ़ककर 34 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया। इससे राहगीरों, यात्रियों, कामगारों और सड़क किनारे ठेला खोमचा लगाने वालों को काफी राहत मिली। अलीनगर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं सकलडीहा कस्बे में करीब दस मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे सकलडीहा कस्बा में जगह जगह जलभरॉव की स्थिति हो गयी। सकलडीहा कस्बे के दुकानदारों औ...