पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मौसम बदलने से पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में डेढ़ गुणा मरीज बढ़ गए है। पलामू जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज की संख्या बढ़ गई है। बड़ी संख्या में मरीज निजी क्लिनिक में भी इलाज करा रहे हैं। एमआरएमसीएच में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ डीके झा ने बताया कि सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों के प्रभाव में बच्चे-बूढ़े और युवा सभी आ रहे है। आम तौर पर सामान्य दिनों में मरीजों की संख्या 100/110 होती थी, मगर पिछले एक सप्ताह में करीब 150/170 मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है। मौसम परिवर्तन का असर यह है कि घर घर में मरीज मिल रहे है। विश्रामपुर के सीएचसी प्रभारी डॉ...