विकासनगर, नवम्बर 4 -- पछुवादून में बदलते मौसम के साथ-साथ अब वायरल भी बढ़ने लगा है। ऐसे में उप जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी भी शुरू हो चुकी हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, वायरल बुखार और निमोनिया के आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि दिन के समय अधिक गर्मी और रात के समय सर्दी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस मौसम में निमोनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...