देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम बदलने से लोगों की सेहत पर असर पड़ा है। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मरीजों की भीड़ रही। हर जगह मरीजों की लंबी कतार रही। मेडिसिन, ईएनटी, स्कीन, बाल रोग, आर्थों में मरीजों की संख्या अधिक रही। बिना नंबर के डॉक्टर कक्ष में जाने पर शोर मचा और तीमारदार व मरीजों में नोकझोंक भी हुई। पर्ची से लेकर इलाज, जांच व दवा के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा, जिससे परेशानी हुई। बारिश के बाद धूप और फिर बूंदाबादी हो रही है। इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ रही है और लोग बीमार हो रहे हैं। शुक्रवार में मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ रही। करीब साढ़े तीन हजार से अधिक लोग इलाज कराने पहुंचे थे। सुबह बूंदाबादी के बीच ही लोग अस्पताल पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। करीब 2400 ल...