मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 21 -- मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार सहित तमाम बीमारियों ने घेर रखा है। बीमारियों की जद में आने के बाद लोग सीधे अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों की ओपीडी डेढ़ गुणी हो गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल और निजी अस्पतलों में पहुंच रहे मरीजों में वायरल का प्रकोप मिला, जिससे बुखार के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मरीजों को भर्ती तक करना पड़ रहा है। अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही तापमान में उतार और चढ़ाव को चिकित्सक बीमारियों का कारण मानकर लोगों को सावधानी की सलाह दे रहे थे, लेकिन दीपावली के त्यौहार के बीच इस स्थिति और अधिक बढ़ गई। पहले से ही मच्छरजनित बीमारियां तेजी से बढ़नी शुरू हो गई थी। अब सर्दी के कारण जुकाम, बुखार, शरीर में जक...