मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। मौसम अब ठंड की ओर बढ़ रहा है। दिन में धूप और रात में ठंड के चलते अभी सर्दी खांसी के साथ बुखार भी हो रहा है। मगर इस बार खांसी और बुखार ठीक होने में सात से दस दिन समय लग रहा है। इसका कारण डॉक्टर बे वजह एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल और बदलते मौसम में भी रात की एसी चलाकर सोना, ठंडा पानी पीने से साथ ही वायुमंडल में प्रदूषण बता रहे हैं। सदर अस्पताल सूत्र के अनुसार सदर अस्पताल में फिलहाल दवा की कमी नहीं है । सर्दी ,खांसी व बुखार की पर्याप्त दवा उपलब्ध है। सदर अस्पताल के आउटडोर में अमूमन हर रोज करीब दस से बारह सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं। मगर इधर मरीज की संख्या बढ़ गयी है।करीब सौ मरीज सर्दी व खांसी के साथ बुखार के इलाज के लिए आते हैं जिसमें बच्चे से लेकर महिला भी शामिल हैं। अस्पताल सूत्र के अनुसार पि...