फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम बदलते ही सेहत खराब होने लगी है। सर्दी, जुकाम और बुखार से लोग जकड़ रहे हैं। इलाज के लिए उन्हें दौड़ लगानी पड़ रही हैऔर इंतजार भी करना पड़ रहा है। मंगलवार को लोहिया अस्पताल की ओपीडी में बीमारों की भीड़ रही। डॉक्टर ने देखकर दवा दी और बचाव के तरीके बताये। सुबह से ही ओपीडी में इलाज के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या सर्दी, जुकाम, बुखार की है। चेस्ट फिजीशियन के साथ साथ फिजीशियन के पास बीमारों की भीड़ लग रही है। पर्चा काउंटर पर भी लंबी लाइन है। भीड़ होने के कारण बीमारों को पर्चा बनवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। कादरीगेट निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें पांच दिन से बुखार आ रहा है इसलिए वह दवा लेने आये हैं। बुखार पीछा ही नही छोड़ रहा है। नई बस्ती निवा...