फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। मौसम में बदलाव के साथ ही अस्थमा के रोगियों की परेशानी बढ़ने लगी है। मौसम में बदलाव के चलते अस्थमा के रोगियों को दिन में तीन से चार बार इन्हेलर लेना पड़ रहा है। दिन में कई बार अचानक से अस्थमा के अटैक आने लगता है। बीके अस्पताल की ओपीडी में चार-पांच दिनों से 27 से 35 मरीज श्वास संबंधी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। मानसून के समाप्त होने के बाद अब मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।मौसम में हो रहा बदलाव अस्थमा एवं एलर्जी के रोगियों के लिए खतरनाक होता जा रहा है। मानसून में बारिश से सड़क पर आई मिट्टी अब वाहनों की आवाजाही से धूल बनकर उड़ रही है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी में इन दिनों तेज हवा चल रही है। हवा की वजह से भी धूल उड़ रही है। धूल के बारीक कण श्वास के साथ शरीर के अंदर जा रहे हैं, जोकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ब...