संभल, मई 29 -- जनपद में बीते दिनों हुए मौसम में परिवर्तन की वजह से लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। बारिश के बाद अचानक बढ़ी गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सरकारी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। चिकित्सक लोगों को बीमारियों से बचने व सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते एक सप्ताह में बुखार, खांसी, जुकाम, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। सरकारी अस्पतालों में सुबह से ही ओपीडी में लंबी कतारें लग रही हैं। वहीं निजी क्लीनिकों में भी डॉक्टरों के पास मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को भी जिला अस्पताल में एक हजार के लगभग मरीज पहुंचे। डॉक्टरों का कहना...