संभल, अक्टूबर 11 -- बारिश थमने के बाद मौसम में आए अचानक बदलाव से जिलेभर में बुखार, मलेरिया और वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। दिन में उमस और रात में ठंडक के कारण लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। निजी क्लीनिकों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों में बुखार और मलेरिया के मामलों में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिला अस्पताल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना दर्जनों मरीज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि यह समय संक्रमण फैलने का सबसे उपयुक्त होता है। जमा पानी और गंदगी मच्छरों को पनपने का मौका देती है जिससे मलेरिया और डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। चिकित्सकों ने सल...