महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच रिमझिम बारिश से मौसम में आए बदलाव का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मरीजों की संख्या में बीते दो माह की तुलना में तेजी से वृद्धि हुई है। मई-जून में जहां प्रतिदिन 800 से 1000 मरीज इलाज के लिए आते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1200 के पार पहुंच गई है। इस समय अस्पताल में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमार होकर पहुंच रहे हैं। बच्चों में पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत आम हो गई है। बुजुर्गों में आंखों से पानी आना, लालिमा और कीचड़ जमने की समस्या अधिक देखी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं मंगवाने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में सभी जरूरी दवाएं मौजूद है। बागापार से अपनी वृद्ध मां ...