गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। सोमवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह में तेज धूप से लोग परेशान दिखे। दोपहर बाद बादल छा गए। इससे उमस बढ़ गई। बीते करीब तीन दिन पूर्व हुई बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल गयी थी। लेकिन अब फिर से गर्मी के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। दोपहर की गर्मी बर्दाश्त से बाहर है। बादल के बीच कड़क धूप लोगों को बीमार कर रही है। इससे उमस ज्यादा हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ने बताया कि अभी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उमस भरी गर्मी रहेगी। हालांकि बारिश होने की भी संभावना है। एक दो दिन के भीतर हल्की बारिश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...