औरंगाबाद, जुलाई 19 -- मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई हैं। कभी झमाझम बारिश हो रही है तो कभी उमसभरी गर्मी है। ऐसे में सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, खुजली जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। छोटे बच्चे भी मौसम की मार झेल रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं आम हैं। इस दौरान बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने सलाह दी कि बारिश में भीगने से बचें, गीले कपड़े न पहनें और कमजोर लोग विशेष सावधानी बरतें। बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेकर दवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...