मैनपुरी, नवम्बर 4 -- मौसम का हाल कभी भी बदल जाता है। ये हाल किसानों पर इस कदर भारी पड़ता है कि उनकी फसल को खासा नुकसान पहुंच जाता है। फसलों को नुकसान पहुंच जाता है। सरकार ने फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मौसम आधारित फसल बीमा कराने की अपील किसानों से की है। किसानों से अपील की गई है कि वे 30 नवंबर तक फसलों का बीमा करा लें, ताकि मौसम का वज्रपात हो तो उन्हें फसलों के नुकसान का मुआवजा मिल सके। उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मैनपुरी में फसल आधारित बीमा योजना के संचालन के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानों से बीमा कराने का अनुरोध किया गया है। रबी सीजन में गेहूं, चना, मटर, सरसों और आलू की फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। प्रतिकूल मौसम होने की स्थिति...