बरेली, जनवरी 30 -- तापमान बढ़ने के साथ ही ठंड कम हो रही है पर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है अभी सर्दी एक बार यूटर्न ले सकती है। अगले सप्ताह बारिश के आसार बन रहे हैं और उसके बाद तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। गुरुवार को दिन और रात के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ लेकिन शाम को सर्दी का असर बढ़ गया। गुरुवार को आसमान साफ रहा और सुबह से शाम तक धूप निकली रही। धूप के चलते मौसम में सर्दी का असर कम रहा। हालांकि शाम होने के साथ ही ठंड ने फिर अपना असर दिखाया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रात में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिनों तक सुबह शाम के तापमान में म...