बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ने लगा है। इसके साथ ही प्रदूषण से गले में खराश की समस्या बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टर सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। दोपहर दो बजे तक करीब 1250 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा मरीज गले में खराश के मरीज पहुंचे। इसके अलावा सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की भीड़ रही। पैथोलॉजी लैब के बाहर भी लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं नेत्र विभाग में आंखों में जलन के मरीजों की भीड़ रही। इसमें प्रदूषण के चलते आंखों की समस्या के मरीज भी रहे। डॉक्टरों के अनुसार मौसम में अचानक बदलाव से प्रतिर...