नई दिल्ली, जुलाई 9 -- राजधानी में देर शाम को हुई बारिश से लोगों को यातायात में दिक्कत, जलभराव और जाम का सामना करना पड़ा। राजधानी में शाम को ऑफिस से घर जाने वाले लोग कई जगह जाम से जूझे। गरज चमक के साथ हुई बारिश से राजधानी में यातायात प्रभावित रहा। गांधी नगर, पांडव नगर, पश्चिमी दिल्ली के इलाकों सहित अन्य जगहों पर लोग जलभराव से भी परेशान रहे। यही नहीं कई विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा। जाम ने रोकी रफ्तार दिल्ली में शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को जाम से जूझना पड़ा। दिल्ली के कई प्रमुख सड़को पर लोगों से जाम का सामना करना पड़ा। मंडी हाउस, बाराखंभा, रिंग रोड, शास्त्री पार्क, आईटीओ समेत कई मार्ग पर लोगो को जाम में फेज रहे। आफिस की छुट्टी का समय होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी बढ़ गया था। जाम की हालत ये थी कि लोगो को एक एक किलोमीटर चलने क...