बेगुसराय, अप्रैल 7 -- सिंघौल, निज संवाददाता। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि सुबह से लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और तेज हवा भी चलती रही। पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते है। मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। नौ अप्रैल के आसपास मैदानी भागों के जिला में बिजली गिरना और तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक दिन पछि...