संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल में पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम परिवर्तन के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इनमें अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण से प्रभावित हैं। चिकित्सक इसे लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बताते हुए सतर्कता बरतने का सुझाव दे रहे हैं। पछुआ हवाओं के साथ रात तथा सुबह के समय हुए सर्द मौसम ने ठंडक की दस्तक दे रही है। बदलते मौसम की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। जिसकी वजह से सीएचसी के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। बदलते मौसम में दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि रात और सुबह के समय तापमान में काफी कमी हुई है। जिसका सही त...