बहराइच, सितम्बर 24 -- बाबागंज, संवाददाता। इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है और इसका असर लोगों की सेहत पर साफ नजर आ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर निजी अस्पतालों तक में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, मौसम में बदलाव के कारण सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। सीएचसी अब तक 600 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें ज्यादातर लोग वायरल बुखार, सर्दी-जुखाम, उल्टी-दस्त और बदन दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। डेंगू और मलेरिया जैसे मामलों में भी इजाफा देखा गया है। बरसात के बाद जगह-जगह जमा पानी और साफ-सफाई की कमी से मच्छर व मक्खियों की तादाद बढ़ गई है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी है। गांवों में फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव की मांग भ...