सोनभद्र, सितम्बर 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में मौसम परिवर्तन का असर लोगों की सेहत पर साफ देखने को मिल रहा है। मौसम परिवर्तन के कारण वायरल मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में वायरल मरीजों की काफी देखने को मिल रही है। वहीं लगातार हो रही चिलचिलाती धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। सोनांचल में लगातार कई दिनों से हो रही चिलचिलाती धूप से उमस बढ़ गई है। पूरे दिन तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। वहीं लोगों को गर्मी के कारण पसीने से तर बतर देखा गया। मौसम में आए परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की अस्पतालो में भीड़ देखी जा रही है। सुबह से ही निकल रही चिलचिलाती धूप से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है। तेज धूप के ...