रामपुर, अक्टूबर 12 -- रामपुर। मौसम में परिवर्तन हो चुका है। सुबह व शाम के समय सर्दी का माहौल है और दिन में अभी धूप खिलने से मौसम थोड़ा गर्म बना हुआ है। इस प्रकार के मौसम में लोगों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ गई है। इन दिनों वायरल बुखार, खांसी और सिर में दर्द से जुड़ी समस्याओं से मरीज परेशान हो रहे हैं। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने पर लोगों को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए। बाहर की चीजों से परहेज करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...