हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी,संवाददाता। मौसम परिवर्तन के चलते वायरल फीवर के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिस कारण बेस अस्पताल में हर दिन 700 से 800 लोग ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जिनमें 200 से 250 मरीज वायरल फीवर से पीड़ित हैं। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. एसएस बिष्ट ने बताया कि बाल रोग वार्ड में प्रतिदिन 25 से 30 बच्चे वायरल फीवर और डायरिया के लक्षणों के साथ भर्ती हो रहे हैं। एक से पांच वर्ष के बच्चों में सबसे अधिक संक्रमण देखा जा रहा है। बच्चों में खांसी, जुकाम, तेज बुखार, पेट खराब और डायरिया जैसे लक्षण तेजी से फैल रहे हैं। कई थकान और भूख न लगने की शिकायत लेकर भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉ. बिष्ट ने बताया कि वायरस का प्रसार रोकने को बाहर का खाना कम करने और घर का ताजा और हेल्दी भोजन खाने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बच्चों ...