रामपुर, अप्रैल 21 -- मौसम में बदलाव की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कक्ष के बाहर मरीज इंतजार में खड़े हुए हैं। डाक्टरों ने 10 बजे के बाद मरीजों को देखना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ फिजीशियन डा. दशरथ सिंह ने बताया कि इन दिनों मौसम परिवर्तित होने की वजह से बुखार और डायरिया से पीड़ित होकर लोग अधिक आ रहे हैं। इसीलिए उनको जरूरत पड़ने पर भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने मौसम को देखते हुए खानपान में बदलाव करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...