रामपुर, जुलाई 4 -- रामपुर। मौसम में बदलाव से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। लोग बुखार, खांसी और वायरल से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हो रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ रही। ओपीडी में पर्चा काउंटर से लेकर, दवा वितरण कक्ष और डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रही। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि मौसम परिवर्तन से बीमारियां बढ़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...