सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बरसात के बाद होने वाली मौसमी बीमारियों से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। जिले के निजी व सरकारी अस्पतालों में काफी संख्या में इस तरह के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भी सदर अस्पताल के सामान्य ओपीडी में कुछ ऐसा हाल देखा गया। पहली पाली में दोपहर के दो बजे तक सामान्य ओपीडी में करीब 140 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से 35 फीसदी मरीजों को खांसी व बुखार का लक्षण था। वहीं, कई वायरल फीवर, टाइफाइड, भोजन जनित, डेंगू व जलजनित बीमारियों से परेशान थे। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी को इलाज दिया और आवश्यक दवाएं लेने का परामर्श दिया। साथ ही कई मरीजों को टाइफाइड व डेंगू जांच कराने की भी सलाह दी। डॉक्टर ने बताया कि लक्षण वाले कई मरीजों को डेंगू व टाइफाइड जांच कराने की भी सलाह दी जा रही है। डेंगू ...