नैनीताल, फरवरी 18 -- नैनीताल, संवाददाता। मौसम परिवर्तन के चलते इन दिनों बीडी पांडे जिला अस्पताल में बच्चों की ओपीडी भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें से अधिकतर बच्चे सर्दी, जुखाम और बुखार की समस्या के चलते अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ़ रवीन्द्र सिंह मेर ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते अधिकतर बच्चे सर्दी, जुखाम और बुखार की समस्या के हैं, जिनमें से कुछ को उल्टी-दस्त की समस्या भी है। बदलते मौसम में मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। उन्हें संतुलित भोजन कराएं, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और हाइजीन मेंटेन करके रखें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर विशेषज्ञ का परामर्श लें, बिना चिकित्सक की सलाह के बच्चों को दवा न खिलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...