आगरा, नवम्बर 8 -- क्षेत्र में मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार की शाम 4 बजे तक पटियाली सीएचसी पर 200 से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। मरीजों में शामिल बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की चपेट में थे। सभी को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया गया। सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डा. आकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधिकतर मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं, जिनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। सभी मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्...