मऊ, अगस्त 8 -- मऊ। मौसम परिवर्तन का सीधा असर बच्चों समेत आम जनता की सेहत पर पड़ रहा है। बारिश के मौसम में कभी धूप तो कभी बारिश के कारण बच्चों समेत आम जनता की सेहत पर असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 800 से लेकर एक हजार लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या ने बताया कि बरसात का मौसम और गर्मी से इस समय सर्दी जुखाम और बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बरसात के मौसम में वायरल संक्त्रमण और मौसमी बीमारियों के बढ़ने के कारण जिला अस्पताल की बाल रोग ओपीडी में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि छोटे बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त और गले में संक्रमण जैसी समस्याएं सबसे ज्यादा...