गंगापार, फरवरी 28 -- शुक्रवार को सीएचसी कौड़िहार में ओपीडी के दौरान 310 मरीजों को डाक्टरों ने देखा और दवा उपलब्ध कराई। अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने ओपीडी के दौरान आए मरीजों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। फ्रीज में रखे समानों व ठंडे पानी से दूरी बनाए रखने को जोर दिया। अधीक्षक ने बताया कि ओपीडी के दौरान 145 मरीज जुकाम खांसी, 75 मरीज बुखार, 55 बदन दर्द, 25 पेट दर्द के अलावा अन्य बीमारी से ग्रस्त महिलाओं, पुरुषों के साथ बच्चों को दवा दी गई। सभी लोगों को साफ-सुथरा भोजन पानी का प्रयोग करने को कहा गया। बीमारी से न जूझना पड़े इसके लिए सभी लोगों को तले भुजे खान-पान से बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...