शामली, अक्टूबर 25 -- थानाभवन नगर व देहात क्षेत्र में मौसम में बदलाव के साथ खांसी, नजला, जुकाम, टीबी और एलर्जी के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थानाभवन में आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि खासकर दमा, एलर्जी और टीबी के मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। डॉ. सुशील के अनुसार, ठंड और बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम के साथ गले में खराश, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, गर्म कपड़े ...